🔴📰DJN, Himachal Pradesh News
कालाअंब (सिरमौर)। औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के त्रिलोकपुर संपर्क सड़क पर एक हादसे में 56 वर्षीय राहगीर की मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त पप्पू सिंह, निवासी शिव कालोनी कालाअंब, जिला अंबाला (हरियाणा) के तौर पर हुई है। बहरहाल, कालाअंब पुलिस ने मामला दर्ज कर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज नाहन भिजवाया। हादसा मंगलवार देर रात पेश आया, जब मृतक पैदल घर की ओर जा रहा था। तभी तेज रफ्तार बाइक चालक ने उसे टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बाइक चालक की पहचान शौहीन, निवासी बदायूं, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। पुलिस ने बाइक चालक को गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी कालाअंब कुलवंत सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम नाहन मेडिकल कॉलेज में कराया जा रहा है। बाइक चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके तफ्तीश की जा रही है।
HP News : कालाअंब में सड़क हादसा, 56 वर्षीय राहगीर की दर्दनाक मौत
