🔴📰 DJN, Haryana News
नारायणगढ़ (अंबाला)। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नारायणगढ़ में नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया गया। इसके अंतर्गत कॉलेज प्राचार्य डॉ. अजीत सिंह के मार्गदर्शन और कार्यकारी प्राचार्य जोगा सिंह की अध्यक्षता में पोस्टर मेकिंग और नारा लेखन प्रतियोगिता आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कॉलेज के विद्यार्थियों ने बढ़ चढक़र भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल करने वाले विद्यार्थियों को प्राचार्य ने प्रमाणपत्र दे कर सम्मानित किया। इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्य जोगा सिंह ने इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया और कॉलेज के सभी विद्यार्थियों को नशे से मानव जीवन पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों के प्रति सचेत रहने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के दौरान प्रो. संजीव अग्रवाल, प्रो. स्वर्णजीत सिंह, प्रो. जगदीप सिंह, प्रो. निशा, प्रो. मुकेश कुमार, प्रो. राहुल कुमार, प्रो. परवीन कुमार, प्रो. बलदेव सिंह भी उपस्थित रहे।
Haryana News : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नारायणगढ़ में नशे के खिलाफ जागरूकता शिविर आयोजित
9
