Advertisement

Haryana News : राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भारापुर में रोजगार मेला आयोजित, 40 युवाओं को मिला रोजगार

🔴📰DJN, Haryana News
शहजादपुर (अंबाला)। राजकीय आईटीआई, भारांपुर अम्बाला में विशाल रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इसमें देश के अग्रणी उद्योग समूहों ने हिस्सा लिया और युवाओं को रोजगार का अवसर दिया। इनमें एचएमटी टूल्स लिमिटेड चंडीगढ़, स्वराज इंजन लिमिटेड मोहाली, एमजी कॉन्ट्रेक्टर प्राइवेट लिमिटेड गोला (अम्बाला), एचएमएम इन्का, मडोर (अम्बाला) और टीडीएस यूनाइटेड ग्रुप मनी माजरा (चंडीगढ़) जैसी नामी गिरामी कंपनियों ने भाग लिया। इस ऐतिहासिक अवसर पर भारत विकास परिषद शहजादपुर के संरक्षक प्रवीण भारद्वाज और सेवानिवृत्त मास्टर रत्न लाल भी उपस्थित रहे। दोनों अतिथियों की ओर से संस्थान परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का महत्वपूर्ण संदेश दिया गया। संस्थान के कनिष्ठ शिक्षुता एवं प्लेसमेंट अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि यह रोजगार मेला विभागीय निर्देशों के अनुरूप आयोजित किया गया। इसमें टर्नर, मशीनिस्ट, फिटर, कोपा, वेल्डर और पेंटर जैसे प्रमुख व्यवसायों से जुड़े 66 युवा प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इनमें से 40 युवाओं का चयन विभिन्न कंपनियों में हुआ। संस्थान के प्रभारी विनोद सिंह शेखावत ने बताया कि यह मेला न केवल संस्थान की प्रतिबद्धता को दर्शाता है, बल्कि यह इस बात का प्रमाण है कि हमारे युवा प्रतिभाशाली और रोजगार के योग्य हैं। उन्होंने कहा कि संस्थान भविष्य में भी इस तरह के मेले आयोजित करता रहेगा। इस मौके पर विनोद कुमार, चंद्र शेखर, राकेश, रणजीत सिंह, अजय सिंह, कर्मबीर (लिपिक), कुलदीप, अशोक कुमार, महेशचंद्र, शैली, कुर्बान सिंह, मीनाक्षी बाली, अंजु बाला, अजीत कुमार, सतीश कुमार, दीपक ढाका, दीपक शर्मा, डॉ. सुरेश शर्मा, रोहित कुमार, अजीत सिंह, रमेश कुमार, विनोद कुमार, कर्मजीत सैनी, सोनू , राहुल और अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे।