🔴📰DJN, Haryana News
अंबाला। हरियाणा सरकार में परिवहन और विद्युत मंत्री बनते ही अनिल विज सोमवार को एक्शन मोड में नजर आए। उन्होंने अंबाला कैंट बस अड्डे का औचक निरीक्षण किया और कई तरह की खामियां पाई। इस दौरान उन्होंने परिवहन विभाग के एक अधिकारी को भी सस्पेंड कर दिया। इतना ही नहीं मंत्री अनिल विज हरियाणा रोडवेज की बस में सवार होकर दिल्ली की ओर निकले तो करनाल बस अड्डे पर भी अव्यवस्थाओं का आलम देख गुस्सा हो गए। यहां बस अड्डे के बाहर तक दुकानें लगाई गई थीं। इस बात से खफा होकर मंत्री अनिल विज ने वहां मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों को कड़ी फटकार लगाई और चेतावनी दी कि सुधार जाएं। अनिल विज ने कहा कि यात्रियों के बैठने के स्थान पर दुकानें जमाकर अवैध कब्जा किया हुआ है और इसमें संबंधित अधिकारियों की मिलीभगत साफ दिखाई दे रही है। ऐसे अधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने बड़े दंबगई अंदाज में कहा कि अनिल विज नाम है मेरा, सब सुधार दूंगा। बहरहाल, अनिल विज अपने दंबगई अंदाज के लिए हमेशा चर्चा में रहते हैं। उनके मुताबिक वो एक कार्यकर्ता हैं और कार्य करते हैं।
Haryana News : कैबिनेट मंत्री अनिल विज मंत्रालय संभालते ही दिखे एक्शन मोड में, 👉 एक अधिकारी निलंबित
