Advertisement

हादसा : उपमंडल संगड़ाह में एक युवक की ढाक से गिरने से दर्दनाक मौत, क्षेत्र में शोक की लहर

🔴📰DJN, Himachal Pradesh News
नाहन (सिरमौर)। उपमंडल संगड़ाह के गांव जबड़ोग के एक 35 वर्षीय युवक की ढाक में गिरने से दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त राजेश कुमार, निवासी गांव जबड़ोग, संगड़ाह, जिला सिरमौर के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि राजेश अपनी पत्नी के साथ जंगल में घास काटने गया था। घास काटने के दौरान अचानक उसका पांव फिसलने से वह गहरी खाई में जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। पत्नी के शोर मचाने पर ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच कर राजेश को खाई से उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संगड़ाह पहुंचाया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक अपने पीछे पत्नी व दो बच्चों को रोता बिलखता छोड़ गया‌ है। उप मंडल अधिकारी सुनील कायथ ने बताया कि मृतक के परिजनों को 25,000 रुपए की फौरी राहत दी गई है। पुलिस थाना प्रभारी मंशा राम ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है। आगामी अन्वेषण जारी है।