Advertisement

H.P. News : भाषण प्रतियोगिता में एमएम फार्मेसी कॉलेज मुलाना का मयंक गुप्ता प्रथम, हिमालयन इंस्टिट्यूट की साक्षी दूसरे स्थान पर

🔴📰DJN, Himachal Pradesh News
कालाअंब (सिरमौर)। हिमालयन इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी कालाअंब में एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसका मुख्य विषय फाइटोकेमिस्ट्री में उभरते रुझान, पारंपरिक हर्बल मेडिसिन को आधुनिक चिकित्सा नवाचारों से जोड़ना था। इस संगोष्ठी में प्रोफेसर शशि कुमार धीमान ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की, जबकि प्रो.ऋचा श्री, प्रो. अलका बाली और डॉ. अश्वनी के. जांगड़ा विशेष वक्ता रहे। इस कार्यक्रम में हर्बल पौधों के महत्व और उपयोगिता पर सभी वक्ताओं ने अपने विचार साझा किए। संगोष्ठी के दौरान भाषण और चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। भाषण प्रतियोगिता में एमएम कॉलेज ऑफ फार्मेसी, मुलाना (हरियाणा) के मयंक गुप्ता ने प्रथम स्थान हासिल किया। दूसरे स्थान पर हिमालयन इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी कालाअंब की साक्षी यादव, तीसरे स्थान पर कुलदीप और पायूष रहे। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में हिमालयन इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी के कुलदीप, बबिता और श्रुति ने प्रथम स्थान हासिल किया। वहीं, एलआर इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी सोलन के आयुष, पियूष और अंशिका ने दूसरा स्थान हासिल किया, जबकि हिमालयन इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी की वंशिका, सना और कृतिका तीसरे स्थान पर रहीं। हिमालयन ग्रुप ऑफ प्रोफेशनल इंस्टीट्यूशंस कालाअंब के वाइस चेयरमैन विकास बंसल ने बताया कि संगोष्ठी में छात्रों और विशेषज्ञों के बीच हर्बल औषधियों की नवीनतम जानकारी और अनुभवों का आदान प्रदान किया गया। इससे छात्रों को आधुनिक चिकित्सा और पारंपरिक चिकित्सा के बीच सामंजस्य को समझने में मदद मिली।