🔴📰 DJN, Himachal Pradesh News
कालाअंब (सिरमौर)। दिल्ली के एक समाज सेवी मदन सिंगला ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय त्रिलोकपुर को चार पंखे भेंट किए हैं। त्रिलोकपुर विद्यालय की प्रधानाचार्य कमलेश ने बताया कि एसएमसी अध्यक्ष पवन भारद्वाज के प्रयासों से दिल्ली के एक समाज सेवी एवं व्यवसाई ने विद्यालय को 4 पंखे भेंट किए हैं। इस पुनीत कार्य के लिए समस्त एसएमसी एवं विद्यालय स्टाफ ने समाजसेवी मदन सिंगला का आभार व्यक्त किया है।
H.P. News : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय त्रिलोकपुर को दिल्ली के समाजसेवी ने भेंट किए 4 पंखे, स्कूल प्रशासन ने जताया आभार
