🔴📰DJN, Himachal Pradesh News
कालाअंब (सिरमौर)। औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब की सकेती रोड़ पर स्थित एक उद्योग में गत सप्ताह हुई आगजनी में झुलसे कामगार की बीते कल मौत हो गई। कालाअंब पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर नाहन मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है। बता दें कि बीते सप्ताह 16 अक्तूबर को सकेती रोड़ पर स्थित एक उद्योग पिलकैप्स इंडिया प्रा. लि. में हुई आगजनी में मनदीप, निवासी गांव डेरा, तहसील नारायणगढ़, जिला अंबाला झुलसने से घायल हो गया था। मनदीप को कालाअंब के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे करनाल हरियाणा स्थित स्पेशल बर्निंग यूनिट अस्पताल में भेज दिया गया। उक्त अस्पताल में गत दिवस इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। थाना प्रभारी कालाअंब कुलवंत सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है। मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है।
H.P. News : कालाअंब के उद्योग में हुई आगजनी में झुलसे कामगार की मौत
12
