Advertisement

Haryana News : महाराजा जस्सा सिंह अहलूवालिया की पुण्यतिथि पर अहलूवालिया सभा और भारतीय योग संस्थान ने दी श्रद्धांजलि

🔴📰DJN, Haryana News
नारायणगढ़ (अंबाला)। अहलूवालिया मिसल के संस्थापक महाराजा जस्सा सिंह अहलूवालिया की पुण्यतिथि पर अहलूवालिया सभा की ओर से एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया। अहलूवालिया सभा के संरक्षक रोशन वालिया और प्रधान मुकेश वालिया ने बताया कि महाराजा जस्सा सिंह अहलूवालिया का जीवन और योगदान सिख साम्राज्य की समृद्धि, एकता और स्वतंत्रता के प्रतीक के रूप में सदैव स्मरणीय रहेगा। महाराजा जस्सा सिंह अहलूवालिया सिख समाज के महान योद्धा थे। उन्होंने न केवल सिक्खों को एकजुट किया बल्कि विदेशी आक्रमणकारियों के खिलाफ अपनी वीरता और नेतृत्व क्षमता से देश की रक्षा की। इसी के चलते उन्हें सुल्तान – उल – कौम की उपाधि से नवाजा गया था। इस दौरान उन्हें विभिन्न धार्मिक और सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों ने पुष्पांजलि अर्पित की।

🔴 भारतीय योग संस्थान ने भी दी श्रद्धांजलि

भारतीय योग संस्थान नारायणगढ़ की ओर से भी महाराजा जस्सा सिंह अहलूवालिया की स्मृति में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर महाराजा जस्सा सिंह अहलूवालिया को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया। इसके अलावा करवा चौथ त्यौहार पर सभी साधकों को मिठाई वितरित की गई। इस मौके पर भारतीय योग संस्थान नारायणगढ़ के प्रधान संजय धीमान, डॉ. राजेश शर्मा, कनिका अग्रवाल, एडवोकेट लाजपत, मनोज वालिया, राजेश वर्मा, अजीत त्यागी, सुभाष बंसल, रामनाथ धीमान, दिनेश शर्मा, रमाशंकर, परवीन और संजय भी उपस्थित रहे।