🔴📰DJN, Himachal Pradesh News
कालाअंब (सिरमौर)। कालाअंब पुलिस की ओर से चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत क्षेत्र में जुआ सट्टा लगाने वाले लोगों पर शिकंजा कसते हुए सट्टा गिरोह के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक कालाअंब पुलिस को काफी समय से एक सट्टा गिरोह के सक्रिय होने की शिकायतें लगातार मिल रही थी। जो स्थान बदल बदल लोगों को झांसा देकर लूट रहे थे। इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने इस गिरोह के एक सदस्य को रंगे हाथों पकड़ने में सफलता हासिल की है। आरोपी की शिनाख्त 33 वर्षीय विजय पुत्र प्रीतपाल सिंह, निवासी गांव हाथवाला, जिला पानीपत, हरियाणा के तौर पर हुई है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से सट्टे की पर्चियां और 1530 रुपए नगदी भी बरामद की है। आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना कालाअंब में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई की जा रही है। थाना प्रभारी कुलवंत सिंह कंवर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी को न्यायलय के समक्ष पेश किया जाएगा। इस गिरोह में और कितने लोग शामिल हैं इसका भी पता लगाया जाएगा। लोगों से भी सतर्कता बरतने की अपील की जा रही है कि ऐसे लोगों के झांसे में न आएं।
H.P. News : कालाअंब पुलिस ने दबोचा सट्टा गिरोह का सदस्य, सट्टे की पर्चियां और नगदी बरामद
9
