Advertisement

Health News : नाहन मेडिकल कॉलेज में प्रदेश की पहली न्यूरो इलेक्ट्रो फिजियोलॉजी लैब स्थापित, बाहरी राज्यों से भी इलाज के लिए आ रहे रोगी

🔴📰DJN, Himachal Pradesh News
नाहन (सिरमौर)। जिला मुख्यालय नाहन में स्थित डॉ. वाईएस परमार आयुर्विज्ञान महाविद्यालय एवं अस्पताल में प्रदेश की पहली न्यूरो इलेक्ट्रो फिजियोलॉजी लैब स्थापित हो गई है। इसमें दिमाग, नसों और मांसपेशियों से संबंधित रोगों से ग्रसित मरीजों का सफल उपचार किया जा रहा है। 70 लाख रुपए की लागत से अत्याधुनिक वीडियो ईईजी मशीन से रोजाना आधा दर्जन ईईजी टेस्ट किए जा रहे हैं। मेडिकल कॉलेज नाहन के न्यूरो सर्जन डॉ. पवन कुमार ने बताया कि इस वर्ष सितंबर माह तक मिर्गी के 350 रोगियों, नसों और मांसपेशियों के 4 रोगियों, कम सुनाई देने वाले 20 रोगियों और कम दिखाई देने वाले 20 रोगियों की जांच की गई है। उन्होंने बताया कि मिर्गी से पीड़ित प्रतिदिन 2 छोटे बच्चे अस्पताल पहुंच रहे हैं जिनका उपचार किया जा रहा है। इसके अलावा ओपीडी में 20 से 25 न्यूरो से संबंधित मरीज पहुंच रहे हैं। इनमें हिमाचल प्रदेश के अतिरिक्त उत्तराखंड, हरियाणा और पंजाब राज्यों के रोगी भी शामिल हैं।