Himachal News : मेरा गांव मेरा देश एक सहारा संस्था के ड्रीम प्रोजेक्ट खुशियों का घर का जल्द होगा शिलान्यास

इस खबर को सुनें

🔴📰DJN, Himachal Pradesh News
पांवटा साहिब (सिरमौर)। जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में यमुना शरद महोत्सव के दौरान मेरा गांव मेरा देश एक सहारा संस्था की ओर से प्रदर्शनी लगाई गई। इस प्रदर्शनी में उक्त संस्था की चलाई जा रही विशेष मुहिमों में शुमार खुशियों का बैंक, प्लास्टिक कलेक्शन बैंक, खुशियों का सहारा योजना और आगामी सभी योजनाओं सहित खुशियों का घर के बारे में सभी को अवगत कराया गया। मेरा गांव मेरा देश एक सहारा संस्था की संचालिका पुष्पा खंडूजा ने बताया कि संस्था की आगामी योजना खुशियों का घर का शिलान्यास कैबिनेट मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने करना था लेकिन किसी कारणवश कार्यक्रम स्थगित हो गया। उन्होंने बताया कि कैबिनेट मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने यमुना शरद महोत्सव के दौरान उनकी संस्था द्वारा संचालित सामाजिक गतिविधियों की सराहना करते हुए संस्था को भरपूर सहयोग देने का आश्वासन दिया है। जल्द ही खुशियों का घर का शिलान्यास किया जाएगा।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now