Advertisement

Himachal News : ऑन जॉब ट्रेनिंग कार्यक्रम के तहत कालाअंब स्कूल के बच्चों ने पुलिस थाना में लिया प्रशिक्षण

🔴📰DJN, Himachal Pradesh News
कालाअंब (सिरमौर)। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कालाअंब के 11वीं और 12वीं के छात्रों को ऑन जॉब ट्रेनिंग कार्यक्रम के तहत पुलिस थाना कालाअंब में विभिन्न प्रकार की जानकारी दी गई। इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान पुलिस विभाग की ओर से सभी छात्रों को सीसीटीवी कैमरे, वीडियो फुटेज, ऑनलाइन चालान प्रणाली, अनुशासन और हथियारों से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। कालाअंब विद्यालय के प्रधानाचार्य चमन लाल ने बताया कि ऑनलाइन जॉब ट्रेनिंग कार्यक्रम के तहत बच्चों को विभिन्न व्यवसायिक जानकारियों से रूबरू कराया जाता है। इस दौरान व्यवसायिक शिक्षक मस्त राम, किरण बाला, थाना प्रभारी इंस्पेक्टर कुलवंत सिंह कंवर, मुख्य आरक्षी राजकुमार, आरक्षी पवन, हितेंद्र, हुस्न पुंडीर और महिला आरक्षी कीर्ति भी उपस्थित रहे।