🔴📰 DJN, Himachal Pradesh News
कालाअंब (सिरमौर)। औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में आपदा जोखिम न्यूनीकरण कार्यक्रम के तहत एक निजी उद्योग में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस मौके पर गृह रक्षक चतुर्थ वाहिनी और अग्निशमन विभाग की संयुक्त टीम ने आपदा प्रबंधन के तहत विभिन्न आपदाओं के प्रति कामगारों को जागरूक करने के साथ साथ प्रशिक्षण भी दिया। प्लाटून कमांडर गृह रक्षक विभाग नरेश कुमार ने बताया कि शनिवार को कालाअंब औद्योगिक क्षेत्र के लगभग 20 उद्योगों के कर्मचारियों को रासायनिक रिसाव, आग लगने के दौरान किए जाने वाले बचाव संबंधी कार्यों और अचानक हृदयाघात होने पर सीपीआर तकनीक के बारे में प्रशिक्षित किया गया। इस दौरान लीडिंग फायरमैन राजेश, कंपनी के महाप्रबंधक सुमंत खजुरा, एचआर रवि शर्मा और अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे।
Himachal news : कालाअंब में आपदा प्रबंधन संबंधी जानकारी देकर कामगारों को किया गया प्रशिक्षित
13
