🔴📰DJN, Himachal Pradesh News
कालाअंब (सिरमौर)। औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब की रुचिरा पेपर मिल में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), नालागढ़ की टीम ने आपदा संबंधी तैयारियों का जायजा लिया। उद्योग के कार्यकारी नोडल अधिकारी एवं सहायक प्रबंधक राकेश सिंह ने बताया कि जिला सिरमौर आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सहयोग से शुक्रवार को एनडीआरएफ की 24 सदस्यीय टीम ने आपदा प्रबंधन संबंधी जागरूकता, विचार विमर्श और महत्वपूर्ण जानकारियां दी। इस दौरान उद्योग के 200 कर्मचारियों को आपदा संबंधी तकनीकों का प्रशिक्षण भी दिया गया। इस मौके पर कार्यकारी दंडाधिकारी उपेंद्र कुमार, नोडल अधिकारी एवं ग्रामीण राजस्व अधिकारी छज्जूराम, स्थानीय प्रतिनिधि और उद्योग का तकनीकी स्टाफ भी उपस्थित रहा।
Himachal News : कालाअंब में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की टीम ने की आपदा प्रबंधन संबंधी तैयारियों की समीक्षा
8
