🔴📰DJN, Himachal Pradesh News
कालाअंब (सिरमौर)। औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब की एक प्रेस बनाने वाले उद्योग सन स्टार उद्योग और सिसका एलईडी लाइट्स प्रा. लिमिटेड, पुणे, महाराष्ट्र के बीच 7.70 करोड़ रुपए के लेनदेन विवाद मामले में ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी नाहन की ओर से सिसका एलईडी लाइट्स के प्रबंधक निदेशक के खिलाफ गिरफ्तारी आदेश जारी किए हैं।
जानकारी के मुताबिक सन स्टार उद्योग कालाअंब ने दो साल पूर्व सिसका एलईडी लाइट्स प्रा. लि. के खिलाफ नाहन अदालत में मुकद्दमा दर्ज कराया था, लेकिन तब से लेकर अब तक सिसका एलईडी लाइट्स के प्रबंधक निदेशक गोबिंद जीवन और राजेश जीवन, निवासी पुणे महाराष्ट्र न्यायलय में पेश नहीं हुए। लिहाजा, ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट, प्रथम श्रेणी विकास कपूर की अदालत से अब उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर न्यायलय में पेश किए जाने के आदेश दिए गए हैं। सन स्टार उद्योग कालाअंब के अधिवक्ता अमृत शाह ने बताया कि सिसका एलईडी लाइट्स प्रा लि पुणे के गिरफ्तारी वारंट न्यायालय ने जारी किए हैं।
Big News : सिसका एलईडी लाइट्स प्रा. लि. पुणे के प्रबंधक निदेशक और उसके बेटे का गिरफ्तारी वारंट जारी
3
