🔴📰DJN, Himachal Pradesh News
कालाअंब (सिरमौर)। हिमाचल प्रदेश विधि महाविद्यालय कालाअंब में सोशल मीडिया वरदान या अभिशाप विषय पर वाद – विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विधि महाविद्यालय के तीनों सेमेस्टर के छात्रों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के दौरान निर्णायक मंडल में सहायक प्रोफेसर मनीषा, श्वेता, अनूपा, शिल्पा, मनीष भाटिया और अपूर्व शामिल रहे। इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों के वक्तृत्व कौशल को निखारना, विश्लेषणात्मक सोच को बढ़ाना और समकालीन कानूनी और सामाजिक मुद्दों पर चर्चा को प्रोत्साहित करना था। इस दौरान संस्थान के चेयरमैन रजनीश बंसल, वाइस चेयरमैन विकास बंसल, सीईओ मन्नत बंसल, लॉ कॉलेज निदेशक डॉ. अश्वनी कुमार सहित अन्य शिक्षक भी मौजूद रहे।
Himachal News : हिमाचल प्रदेश विधि महाविद्यालय कालाअंब में वाद विवाद प्रतियोगिता हुई आयोजित
