Advertisement

Himachal News : प्रदेश की महिलाओं को 1500 रुपए के लिए करना होगा और इंतजार, जोड़ी गई एक और नई शर्त

🔴📰DJN, Himachal Pradesh News
शिमला। हिमाचल प्रदेश सरकार की इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना में 1500 रुपए मासिक पाने के लिए एक और नई शर्त जोड़ दी गई है। जानकारी के मुताबिक इस योजना के तहत फॉर्म भरकर जमा करा चुकी महिलाएं कई महीनों से 1500 रुपए मासिक पेंशन पाने की राह देख रही हैं। लेकिन प्रदेश सरकार ने 1500 रुपए के लिए जमा किए गए फॉर्म को ग्राम सभा से सत्यापन की नई शर्त को जोड़ दिया है। इस शर्त के तहत अब सभी फॉर्मों को पंचायतों में आयोजित होने वाली ग्राम सभाओं में सत्यापन के लिए भेजा जाएगा। सत्यापन की कसौटी पर सही पाए जाने के बाद ही महिलाएं 1500 रुपए पाने की हकदार मानी जाएंगी। इतना ही नहीं अब 1500 रुपए दिए जाने की देय तारीख भी वो मानी जाएगी जो ग्राम सभा के सत्यापन की होगी। यानी महिलाओं को पेंशन का भुगतान सत्यापन की तारीख के बाद शुरू होगा। लिहाजा, महिलाओं को इस योजना का लाभ लेने के लिए अभी और इंतजार करना होगा। इस संदर्भ में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सचिव आशीष सिंहमार ने बताया कि इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना के तहत पात्र महिलाओं को सत्यापन के दिन से ही पेंशन दी जाएगी। इससे पूर्व की पेंशन लेने की हकदार महिलाएं नहीं होंगी।