🔴📰DJN Himachal Pradesh News
कालाअंब (सिरमौर)। अश्विन मास शुक्ल पक्ष शारदीय नवरात्रि मेले के समापन अवसर पर वीरवार को माता बाला सुंदरी मंदिर त्रिलोकपुर में हवन यज्ञ और पूजा अर्चना का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मंदिर न्यास उपायुक्त एवं एसडीएम नाहन राजीव संख्यान ने माता बाला सुंदरी मंदिर में हवन और पूजा अर्चना की। इसके अलावा कन्या पूजन भी किया गया। इस मौके पर मन्दिर न्यास अधिकारी एवं तहसीलदार उपेंद्र कुमार भी मौजूद रहे। मंदिर न्यास समिति के इस आयोजन में श्रद्धालुओं ने भी हिस्सा लिया। इस दौरान मंदिर परिसर और मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। मेले का आखिरी दिन होने के कारण अधिकतर श्रद्धालु दोपहर तक अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान कर गए थे। मंदिर न्यास समिति के कार्यकारी प्रभारी विजयपाल सिंह ने बताया कि मेला शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न हुआ। मेले के दौरान किसी प्रकार की कोई असुविधा नहीं हुई। श्रद्धालुओं का भरपूर सहयोग मंदिर न्यास प्रबंधन को मिला। मेले के दौरान श्रद्धालुओं ने प्रशासनिक आदेशों का पूर्ण पालन किया। उन्होंने मंदिर न्यास प्रबंधन की ओर से सभी श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया है।
Himachal News : त्रिलोकपुर में चल रहे शारदीय नवरात्रि मेले का विधिवत समापन, मंदिर न्यास उपायुक्त ने की पूजा अर्चना
9
