🔴📰DJN Haryana News
नारायणगढ़ (अंबाला)। भारतीय योग संस्थान नारायणगढ़ की ओर से महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर अहलूवालिया धर्मशाला में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें वाल्मीकि समाज से आए विपिन कुमार और शुभम कुमार ने महर्षि वाल्मीकि की मुक्ति माला पाठ का उच्चारण किया और उनकी शिक्षाओं पर चलने का आह्वान किया। इस दौरान भारतीय योग संस्थान के योग साधक रविंद्र गुलाटी की वैवाहिक वर्षगांठ के उपलक्ष्य में सभी को जलपान कराया गया। इस अवसर पर भारतीय योग संस्थान के क्षेत्रीय प्रधान संजय धीमान, केंद्र प्रमुख डॉ. राजेश शर्मा, संयोजक एडवोकेट लाजपत, सुभाष बंसल, राजेश वर्मा, अजीत त्यागी, दिनेश शर्मा, मनोज वालिया, पंडित रमा शंकर और विनोद कुमार भी उपस्थित रहे।
Haryana News : भारतीय योग संस्थान नारायणगढ़ ने धूमधाम से मनाई महर्षि वाल्मीकि जयंती
