🔴📰 DJN Himachal Pradesh News
पांवटा साहिब (सिरमौर)। उपमंडल पांवटा साहिब के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शिवपुर के पर्यटन विषय के छात्रों ने नाहन के जय क्लार्क्स एक्जोटिका होटल का शैक्षणिक दौरा किया। इस दौरान छात्रों ने होटल व्यवसाय, पर्यटन और आतिथ्य के बारे में संपूर्ण जानकारी ली। विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेंद्र धीमान ने बताया कि नई शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप बच्चों में कौशल विकास करना अनिवार्य है, ताकि 12वीं के बाद बच्चा रोजगार पा सके और दूसरों को रोजगार देने वाला एक आत्मनिर्भर व्यवसाई बन सके। इसी के तहत विद्यालय के 9वीं से 12वीं कक्षा के पर्यटन विषय के विद्यार्थियों को शैक्षणिक भ्रमण और ऑन जॉब ट्रेनिंग कार्यक्रम चालू शैक्षणिक सत्र 2024 – 25 के लिए भेजा गया। इस भ्रमण के दौरान उनके साथ विद्यालय के पर्यटन एवं आतिथ्य विषय के प्रशिक्षक अखिलेश ठाकुर और कंप्यूटर शिक्षक सना अंसारी भी मौजूद रहे।
Himachal News : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शिवपुर के छात्रों ने किया शैक्षणिक भ्रमण, समझी व्यवसायिक बारीकियां
