🔴📰DJN Himachal Pradesh News
शिमला। राजकीय कन्या महाविद्यालय शिमला में वार्षिक पारितोषिक समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस दौरान उन्होंने 9 करोड़ की लागत से बने ब्लॉक सी का उद्घाटन भी किया। समारोह के दौरान महाविद्यालय की छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए, जिसके लिए मुख्यमंत्री ने दो लाख रुपए देने की घोषणा की। इसके अलावा उन्होंने सभी कक्षाओं को स्मार्ट कक्षा, नया छात्रावास और डिजिटल पुस्तकालय बनाने सहित विज्ञान खंड के जीर्णोद्धार के लिए 50 लाख रुपए देने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य नए स्कूल या कॉलेज खोलना नहीं बल्कि सभी स्कूलों में सुविधाएं मुहैया कराना है। इससे पूर्व कॉलेज की प्राचार्य अनुरिता सक्सेना ने कॉलेज की वार्षिक रिपोर्ट पेश की। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को पुरस्कृत किया। इस मौके पर विधायक हरीश जनार्था, जिला उपायुक्त अनुपम कश्यप, निदेशक उच्चतर शिक्षा अमरजीत शर्मा, एसपी शिमला संजीव गांधी भी मौजूद रहे।
Himachal News : राजकीय कन्या महाविद्यालय शिमला में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने नवाजे होनहार विद्यार्थी
