🔴📰DJN Haryana News
शहजादपुर (अंबाला)। ग्राम शेरपुर में कम्युनिटी सेंटर का बुधवार को शिलान्यास किया गया। इस मौके पर पूर्व विधायक डॉ. पवन सैनी ने भूमि पूजन और महर्षि वाल्मीकि की जयंती समारोह में हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि नायब सिंह सैनी को भाजपा विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से नेता चुन लिया गया है और कल 17 अक्तूबर को वो मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने जा रहे हैं। इस यादगार पल के साक्षी बनने के लिए आप सभी सादर आमंत्रित हैं। इस शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी सहित कई केंद्रीय मंत्री और विभिन्न प्रदेशों के मुख्यमंत्री भी शिरकत करेंगे। डॉ. पवन सैनी ने वाल्मीकि जयंती की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि समाज के सभी वर्गों को मिलकर महर्षि वाल्मीकि के उपदेशों और उनके दिखाए सतमार्ग का अनुसरण करना चाहिए। महर्षि वाल्मीकि संस्कृत के विद्वान कवि और महाकाव्य रामायण के रचयिता हैं, जो हिंदू धर्म के प्रमुख ग्रंथों में से एक है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार हरियाणा में विकास को गति देने के लिए वचनबद्ध है। आने वाले समय में हरियाणा राज्य एक पूर्ण विकसित राज्य बनेगा। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य पंकज सैनी, मंडल प्रधान मंगू राम कजला, अनिल कुमार, प्रदीप कुमार, संजू महात्मा, कमल गोंदी, मुकेश कुमार बरौली, लक्की गोंदी, नरेश और रवींद्र सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Haryana News : शहजादपुर के तहत गांव शेरपुरा में पूर्व विधायक डॉ. पवन सैनी ने कम्युनिटी सेंटर की रखी नींव, कहा, हरियाणा होगा पूर्ण विकसित
