🔴📰DJN Himachal Pradesh News
कालाअंब (सिरमौर)। जिला सिरमौर के प्रसिद्ध शक्तिस्थल माता बाला सुंदरी मंदिर त्रिलोकपुर में चतुर्दशी तिथि बुधवार को 24,000 श्रद्धालुओं ने शीश नवाया। श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए मंदिर न्यास समिति की ओर से भीड़ नियंत्रण करने के लिए व्यापक प्रबंध किए गए थे। मुख्य आरती के बाद मंदिर के कपाट खुलने के बाद श्रद्धालुओं ने मंदिर में प्रवेश किया और माता के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। इस दौरान श्रद्धालुओं की ओर से 10,90,180 रुपए नगद चढ़ावे के अलावा 20 ग्राम 500 मिलीग्राम सोना और 2980 ग्राम चांदी का चढ़ावा भी चढ़ाया। मंदिर न्यास अधिकारी एवं तहसीलदार नाहन उपेंद्र कुमार ने बताया कि चतुर्दशी को 24000 श्रद्धालुओं ने माता का आशीर्वाद प्राप्त किया। सभी व्यवस्थाएं चुस्त दुरुस्त चल रही हैं। रात्रि जागरण का भी आयोजन किया गया। इसमें हिमाचल प्रदेश के नारग के गायक विकास शर्मा ने माता का गुणगान किया। वीरवार को मेले का समापन विधिवत किया जाएगा।
Himachal News : त्रिलोकपुर में चौदस को उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़, 24000 श्रद्धालुओं ने किए दर्शन
12
