🔴📰DJN Himachal Pradesh News
पांवटा साहिब (सिरमौर)। राज्यव्यापी जन जागरूकता अभियान समर्थ-2024 के अंतर्गत डी.डी.एम.ए. सिरमौर के सहयोग से होमगार्ड और अग्निशमन विभाग द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, कफोटा जिला सिरमौर में मॉक ड्रिल व जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। आज बुधवार को आपदा जोखिम न्यूनिकरण समर्थ -2024 सुरक्षित निर्माण अभ्यास के अवसर पर डी.डी.एम.ए. सिरमौर, होमगार्ड चतुर्थ बटालियन, नाहन और अग्निशमन केंद्र, शिलाई की टीम द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कफोटा में संयुक्त मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।
जिसमें लगभग 300 प्रतिभागियो को विभिन्न आपदाओं, जीवन रक्षक कौशल के बारे में जागरूक किया गया और मॉक ड्रिल भी करवाई गई। होमगार्ड टीम का नेतृत्व प्लाटून कमांडर, नरेश कुमार ने किया। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सिरमौर, हिमाचल प्रदेश द्वारा प्रायोजित राज्य व्यापी जन जागरूकता अभियान समर्थ -2024 के तहत इस बहुमूल्य प्रशिक्षण -सह- जागरूकता कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए स्कूल की टीम और उनके पूरे स्टाफ व छात्रों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर स्कूल के सभी छात्र, शैक्षिक व गैर-शैक्षिक स्टाफ भी उपस्थित रहे।
Himachal News : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कफोटा में आपदा प्रबंधन को लेकर मॉक अभ्यास आयोजित, छात्रों को किया जागरूक
7
