🔴📰DJN Himachal Pradesh News
कालाअंब (सिरमौर)। औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में विद्युत बिलों का भुगतान न करने वाले 540 डिफाल्टर उपभोक्ताओं पर विभाग की कार्रवाई रंग लाई है। सितंबर माह में कार्रवाई शुरू होने के बाद अक्तूबर मध्य तक विभाग ने लंबित बिलों का 90 फीसदी रकम वसूल कर ली है। इससे पहले डिफाल्टर उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शन काटने की कार्रवाई के बाद एक सप्ताह के भीतर 22 .78 लाख रुपए की वसूली विभाग ने की थी। इस कार्रवाई के बाद डिफाल्टर उपभोक्ताओं में हड़कंप मच गया था और उन्होंने बिलों का भुगतान करने के लिए विभाग से मोहलत की मांग की थी। लिहाजा, इस प्रक्रिया में अब विभाग ने दो सप्ताह में 40 फीसदी रकम की और वसूली कर ली है। बहरहाल, एक माह से कम समय में विभाग ने 90 फीसदी रकम की वसूली की है। बता दें कि विद्युत बिलों का भुगतान न किए जाने के एवज में कालाअंब सहित अन्य क्षेत्रों में 540 उपभोक्ताओं को बिल अदायगी के विभाग ने दो बार नोटिस जारी किए थे। लेकिन उपभोक्ताओं ने बिजली के बिल जमा नहीं किए। इसके बाद इन उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे जाने की कार्रवाई अमल में लाई गई। इसके फलस्वरूप विभाग को 90 फीसदी रकम की वसूली एक माह से भी कम समय में हुई है। कालाअंब विद्युत उपमंडल के सहायक अभियंता विरेंद्र भारद्वाज ने बताया कि अभी तक 90 फीसदी लंबित विद्युत बिलों की वसूली की जा चुकी है। शेष 10 फीसदी लंबित विद्युत बिलों के लिए उपभोक्ताओं को जल्द भुगतान के लिए निर्देश दिए जा रहे हैं।
Sirmaur : विद्युत विभाग कालाअंब ने 90 फीसदी लंबित बिलों की रकम की वसूल
