Advertisement

Bollywood news : मराठी अभिनेता एवं हास्य अभिनेता अतुल परचुरे का निधन, वो 57 वर्ष के थे

🔴DJN Bollywood News
दिल्ली। अभिनेता – कॉमेडियन अतुल परचुरे का निधन, कैंसर से थे पीड़ित
फिल्म जगत से एक दुखद खबर आ रही है। दिग्गज मराठी अभिनेता – कॉमेडियन अतुल परचुरे का निधन हो गया है। उन्होने 57 साल में अंतिम सांस ली । मराठी के साथ- साथ हिंदी फिल्मों और टीवी सीरियल्स में काम करने वाले अतुल परचुरे लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थे। जबकि कैंसर पर काबू पाने के बाद उन्होने फिर काम करना शुरू कर दिया था। उन्होने कपिल शर्मा के साथ भी काम किया। अपनी सभी भूमिकाओं से दर्शकों के दिलों पर राज किया। मगर इसके साथ उनकी सेहत भी बिगड़ती जा रही थी। वो कैंसर के बाद होने वाली शारीरिक समस्याओं और कमजोरी से जूझ रहे थे।
अतुल अपने पीछे मां, पत्नी और बेटी को छोड़ गए हैं। उनके अचानक ऐसे चले जाने से परिवार को बहुत सदमा लगा है और उनके फैंस दुखी हैं। अतुल परचुरे के जाने से मराठी के साथ – साथ हिंदी फिल्म और टीवी जगत को भी गहरा झटका लगा है। वो कपिल शर्मा के साथ भी कॉमेडी का तड़का लगा चुके हैं। अतुल ने हिन्दी फ़िल्मों में कई किरदार निभाए थे। वो शाहरुख की बिल्लू, सलमान की पार्टनर और अजय देवगन की आल द बेस्ट में भी अपनी कॉमेडी दिखा चुके है। इसके अलावा अतुल क्योंकि, सलाम-ए – इश्क, कलयुग, फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी, ओर खिचड़ी जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं।