🔴📰DJN Himachal Pradesh News
कालाअंब (सिरमौर)। जिला सिरमौर के प्रसिद्ध शक्तिस्थल त्रिलोकपुर में माता बाला सुंदरी न्यास समिति की ओर से चतुर्दशी तिथि 16 अक्तूबर बुधवार रात्रि को विशाल भगवती जागरण का आयोजन किया जाएगा। मंदिर आयुक्त एवं जिलाधीश सुमित खिमटा ने बताया कि भगवती जागरण राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय त्रिलोकपुर के मैदान में आयोजित किया जा रहा है। इसका समय रात्रि 9:00 बजे रहेगा। उन्होंने बताया कि इस दौरान नारग हि. प्र. के लोकगायक विकास शर्मा माता का गुणगान करेंगे। सभी श्रद्धालु और स्थानीय लोग इस जागरण में अधिक से अधिक पहुंचकर पुण्य के भागी बनें। जागरण के दौरान श्रद्धालुओं को सभी आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी।
धार्मिक/आस्था : शक्तिपीठ त्रिलोकपुर में 16 अक्तूबर रात को विशाल भगवती जागरण का होगा आयोजन
10
