🔴📰DJN Himachal Pradesh News
नाहन (सिरमौर)। जिला सिरमौर की कालाअंब पुलिस ने बाइक चोरी मामले में एक चोर गिरोह के तीन सदस्यों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। इन तीनों आरोपियों को हरियाणा के अलग अलग क्षेत्रों से गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के मुताबिक आरोपी सूबे सिंह उर्फ प्रिंस को फूलपुर जगाधरी, जिला यमुनानगर से गिरफ्तार किया गया है, जबकि नीरज कुमार उर्फ लक्की और रोहित उर्फ भूरा को तंदवाल, जिला अंबाला से दबोचा गया है। बता दें कि 4 दिन पूर्व त्रिलोकपुर रोड़ स्थिति औद्योगिक क्षेत्र से एक बाइक चोरी हुई थी। जिसकी शिकायत पुलिस थाना कालाअंब में दर्ज की गई थी। लिहाजा, पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को दबोच लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की दो बाइकें भी बरामद की हैं। कालाअंब पुलिस थाना प्रभारी केएस कंवर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि इस मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है।
Crime News : कालाअंब से बाइक चोरी मामले में हरियाणा के 3 लोग गिरफ्तार, चोरी की 2 बाइक भी बरामद
10
