🔴📰 DJN, Sirmaur News
कालाअंब (सिरमौर)। सिरमौर जिले के माता बाला सुंदरी मंदिर में रविवार को 40,000 श्रद्धालुओं ने शीश नवाया। इस दौरान मंदिर न्यास को चढ़ावे के रूप में 7,69,900 रुपए नगद, 30 ग्राम 700 मिलीग्राम सोना और 2610 ग्राम चांदी प्राप्त हुई।मंदिर न्यास आयुक्त एवं जिलाधीश सुमित खिमटा ने बताया कि 16 अक्तूबर रात्रि में भगवती जागरण का आयोजन मंदिर न्यास की ओर से किया जा रहा है। 17 अक्तूबर को शारदीय नवरात्रि मेले का विधिवत समापन किया जाएगा। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि जागरण में पहुंचकर माता का आशीर्वाद प्राप्त करें।
Sirmaur : रविवार एकादशी को 40 हजार श्रद्धालु पहुंचे त्रिलोकपुर मंदिर, 16 अक्तूबर को होगा विशाल भगवती जागरण
13
