🔴📰DJN Sirmaur News
नाहन (सिरमौर)। रेणुका विधानसभा क्षेत्र के गांव हानत में शनिवार को विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार ने 27 लाख रुपए से निर्मित सामुदायिक रसोईघर तथा कला मंच का उद्घाटन किया। विधानसभा उपाध्यक्ष ने कहा कि घाटों – कैल सड़क को विधायक प्राथमिकता में डाल दिया गया है और सरकार से इसकी स्वीकृति मिलने के बाद उक्त सड़क का काम शुरू कर दिया जाएगा। इसके अलावा घाटों – कैल पेयजल आपूर्ति योजना का कार्य भी पूरा हो चुका है और शीघ्र ही क्षेत्र के लोगों की पेयजल समस्या भी दूर हो जाएगी। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के लोगों की सुविधा के लिए बड़ग खाला पर बनने वाले पुल को भी विधायक प्राथमिकता में डाल दिया गया है, शीघ्र ही इसका कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा। इस दौरान विधानसभा उपाध्यक्ष ने क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को भी सुना। इस अवसर पर रेणुका कांग्रेस मंडल अध्यक्ष तपेंद्र चौहान, खंड विकास समिति के सचिव तेजेंद्र कमल उपसचिव चतर सिंह, वीरेंद्र कुमार, विनोद तोमर, राजेंद्र सिंह, हेमचंद सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे
Sirmaur : विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार ने हानत में 27 लाख की लागत से बने सामुदायिक रसोईघर और कला मंच का किया उद्घाटन
10
