🔴📰DJN, Sirmaur News
नाहन (सिरमौर)। प्रसिद्ध शक्तिपीठ पीठ त्रिलोकपुर में आयोजित अश्विन मास शुक्ल पक्ष शारदीय नवरात्रि मेले में 03 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक कुल 1,18,70,830 रुपए नगद चढ़ावा श्रद्धालुओं द्वारा चढ़ाया गया। इसके अलावा स्वर्ण 87 ग्राम और चांदी 14 किलोग्राम भी चढ़ाई गई। 12 अक्तूबर तक हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, चंडीगढ़, पंजाब, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड से आए कुल 1,69,150 श्रद्धालुओं ने माता बाला सुंदरी के दर्शन किए। ये जानकारी देते हुए मंदिर न्यास अधिकारी एवं तहसीलदार उपेंद्र कुमार ने बताया कि मेले के दौरान दी जाने वाली सुविधाओं के तहत श्रद्धालुओं के लिए पेयजल की व्यवस्था के अलावा धूप और बारिश में कतारों में खड़े होने के लिए कैनोपी शेड का निर्माण किया गया। सुरक्षित वाहन पार्किंग स्थल का निर्माण किया गया। साथ ही भंडारा स्थल पर भी शेड का निर्माण किया गया। उन्होंने बताया कि मेले में सभी व्यवस्थाओं और सुविधाओं का जायजा निरंतर जिला प्रशासन ले रहा है। पुलिस प्रशासन ने भी सुरक्षा का जिम्मा पूरी तरह कर्तव्यनिष्ठता से संभाल रखा है। स्वास्थ्य विभाग और आयुष विभाग द्वारा श्रद्धालुओं को दी जाने वाली चिकित्सकीय सेवाएं भी निरंतर जारी हैं। उन्होंने बताया कि 17 अक्तूबर को मेले का विधिवत समापन किया जाएगा।
नवरात्रि विशेष : सिरमौर के त्रिलोकपुर माता बालासुंदरी मंदिर में 10 दिन में 1,69,150 श्रद्धालुओं ने लगाई हाजिरी
6
