🔴📰 DJN Sirmaur News
नाहन (सिरमौर)। अंबाला – कालाअंब – पांवटा साहिब राष्ट्रीय उच्च मार्ग 07 के कालाअंब से पांवटा साहिब फोरलेन निर्माण की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। कालाअंब से सकेती होते हुए फोरलेन निर्माण का प्लान निरस्त होने के बाद अब पुराने राष्ट्रीय उच्च मार्ग 07 को ही चौड़ा किए जाने पर मुहर लगी है। जानकारी के मुताबिक एनएच विभाग जल्द ही इसको लेकर निशानदेही करवाएगा। इस दौरान एनएच की भूमि पर अवैध कब्जों को हटाने की प्रक्रिया भी की जाएगी। एक अनुमान के मुताबिक कालाअंब से मोगीनंद तक लगभग 100 से ज्यादा अवैध निर्माण एनएच की भूमि पर किए गए हैं। अब निशानदेही के बाद इनको हटाए जाने की कवायद शुरू की जाएगी। विभाग की इस कार्रवाई के मद्देनजर अवैध कब्जाधारियों की नींद उड़ी हुई है। बहरहाल, अवैध कब्जा करने वालों को सरकारी भूमि छोड़नी ही होगी। एनएच 07 को चौड़ा करने के लिए विभाग के पास अपनी ही भूमि पर्याप्त बताई जा रही है। लिहाजा अब देखने वाली बात ये है कि विभाग की भूमि पर कितने अवैध निर्माण किए गए हैं।
हाइवे निर्माण : कालाअंब – पांवटा साहिब एनएच 07 के फोरलेन निर्माण की प्रक्रिया जल्द शुरू, अवैध कब्जाधारियों में मचा हड़कंप
11
