🔴📰DJN Himachal Pradesh News
शिमला। प्रदेश की राजधानी शिमला में शनिवार को दोपहर बाद भूकंप के झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) के मुताबिक रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 3.0 मापी गई। शनिवार दोपहर बाद करीब 3:30 बजे आए भूकंप का केंद्र 31.21° उत्तरी अक्षांश और 77.87° पूर्वी देशांतर पर 5 किलोमीटर की गहराई में था। इस भूकंप से अभी तक किसी नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है।
बताया जा रहा है कि भूकंप के झटके लगने के बाद लोग अपने घरों से बाहर निकल आए थे। बता दें कि भूकंप के लिहाज से हिमाचल प्रदेश संवेदनशील क्षेत्र के तहत सिस्मिक जोन 4 और 5 में आता है। भूकंप के लिहाज से प्रदेश के कुल्लू, कांगड़ा, चंबा, लाहौल और मंडी जिले बेहद संवेदनशील क्षेत्र में आते हैं।
Earthquake : राजधानी शिमला में भूकंप के झटके किए गए महसूस, फिलहाल कोई नुकसान की खबर नहीं
14
