Advertisement

हादसा : ऊना रेलवे ट्रैक पर एक व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत

🔴📰DJN Himachal Pradesh News
ऊना। जिला ऊना में रेल हादसे में एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। जानकारी के मुताबिक चुरुडू टकारला रेलवे स्टेशन के नजदीक एक व्यक्ति दौलतपुर से दिल्ली जा रही हिमाचल एक्सप्रेस की चपेट में आ गया। पुलिस ने मृतक का शव ऊना शवगृह में रखवा दिया है। मामले की जांच की जा रही है। ऊना रेलवे ट्रैक पर हादसों की बढ़ती संख्या चिंता का विषय बनी हुई है। पुलिस के मुताबिक मृतक की आयु लगभग 40 – 45 साल है और कोई प्रवासी व्यक्ति प्रतीत हो रहा है। बहरहाल, मृतक की शिनाख्त होने के बाद ही पता चल पाएगा।

रेलवे अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि रेलवे ट्रैक से दूर रहें और कभी भी ट्रैक को असुरक्षित रास्तों से पार न करें। उक्त ट्रैक पर रेल ट्रैफिक बढ़ गया है और सभी ट्रेनें समय पर आवागमन कर रही हैं।