🔴📰DJN Sports News
पांवटा साहिब (सिरमौर)। उपमंडल पांवटा साहिब के शहीद कमलकांत मेमोरियल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोटड़ी व्यास के चार छात्र खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा दिखायेंगे। उक्त विद्यालय के चारों खिलाड़ियों पियूष, गौरव, नमन और हिमेश का चयन हैंडबॉल राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है। ये चारों छात्र खिलाड़ी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बिक्रम बाग में अपने कोच हुकुम शर्मा और धर्मेंद्र चौधरी से खेल की बारीकियां सीख रहे हैं। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (छात्र) ऊना में 15 अक्टूबर से 18 अक्तूबर तक होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में ये चारों छात्र खिलाड़ी जिला सिरमौर का प्रतिनिधित्व करेंगे। उनकी इस उपलब्धि पर विद्यालय स्टाफ सहित ग्राम पंचायत प्रधान, एसएमसी प्रधान और सदस्यों ने खुशी व्यक्त करते हुए उनकी जीत की कामना की है।
Sports : रावमा विद्यालय कोटड़ी व्यास के 4 छात्र खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में करेंगे सिरमौर का प्रतिनिधित्व
8
