🔴📰DJN Sirmaur News
कालाअंब (सिरमौर)। जिला सिरमौर के शक्तिपीठ त्रिलोकपुर में शनिवार को दशहरा पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर 29000 श्रद्धालुओं ने माता बाला सुंदरी मंदिर में शीश नवाया। प्रातः मंदिर न्यास की ओर से मंदिर प्रांगण में दशहरा पूजन किया गया। पूजन में मंदिर न्यास समिति के प्रभारी विजयपाल सिंह और पुश्तैनी भगत परिवार से भगत राजेश गुप्ता शामिल हुए। मंत्रोच्चार के साथ विधिवत पूजन किया गया। इस दौरान मंदिर न्यास को 6,30,100 रुपए नगदी चढ़ावा स्वरूप प्राप्त हुई। दिन भर मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। मंदिर न्यास अधिकारी एवं तहसीलदार उपेंद्र कुमार ने बताया कि मेले में सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से संचालित की जा रही हैं। पूरे मेला क्षेत्र की सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है।
हमारे नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें |
2024-10-12
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now |