🔴📰DJN Himachal News
कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले का एक होनहार 38 वर्षीय बेटा गुजरात के पोरबंदर के पास अरब सागर में शहीद हो गया है। शहीद की पहचान राकेश कुमार राणा, निवासी बरवाल खड्ड, चढ़ियार, जिला कांगड़ा के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक राकेश इंडियन कोस्ट गार्ड पोरबंदर में कमांडेंट के पद पर तैनात थे। बीती 2 सितंबर को गुजरात में बचाव कार्यों के दौरान उनका हेलीकॉप्टर ALH Mk 3 क्रैश हो गया था। इस हेलीकॉप्टर में उनके साथ तीन अन्य लोग सवार थे। हादसे के बाद भारतीय नौसेना ने सर्च और रेस्क्यू अभियान चलाया। इस दौरान क्रू मेंबर के एक सदस्य को बचा लिया गया था, जबकि दो अन्य कमांडर विपिन बाबू और प्रधान नाविक करण सिंह के शव बरामद किए गए थे। इस हादसे में पायलट राकेश लापता थे जिनका शव 40 दिन बाद अरब सागर से बरामद हुआ है। उनकी शहीदी की खबर से उनके पैतृक गांव सहित पूरे क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है।
अरब सागर में शहीद हो गया हिमाचल का एक और लाल, 40 दिन बाद बरामद हुआ शव
