🔴DJN Himachal News
कुल्लू। जिला कुल्लू में भाषा विभाग में कार्यरत 29 वर्षीय मनीष शर्मा का शव लगघाटी के भूमतीर के पास जंगल में पेड़ से लटका हुआ मिला। कर्मचारी एक अक्तूबर से कुल्लू से लापता चल रहा था। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है और घटना की छानबीन कर रही है।
जानकारी के मुताबिक लोगों ने लगघाटी के इलाके में शव देखा और पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया गया । मृतक मंडी जिला के औट इलाके का रहने वाला था। बीते रोज उसके परिवार वालों ने अन्य ग्रामीणों सहित कुल्लू में धरना भी दिया था और एसपी से भी मिले थे। पुलिस के अनुसार उसकी मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही चल सकेगा। मृतक ट्रैकिंग पर जाने की बात कहकर घर से निकला था और अब उसकी लाश मिली है। एसपी डॉ कार्तिकेयन ने लाश मिलने की पुष्टि की है।