🔴📰DJN Sirmaur News
नाहन (सिरमौर)। नाहन के विधायक अजय सोलंकी ने जमटा में चल रहे दो दिवसीय माता बाला सुंदरी मेले के समापन समारोह में दुर्गा अष्टमी को बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत 7.05 लाख रुपए की लागत से निर्मित हिम इरा दुकान और 5 लाख रुपए से तैयार मल्टीपरपज कम्युनिटी कैनोपी शेड का उद्घाटन किया। साथ ही 12 लाख रुपए की लागत से बनने वाले पटवार भवन का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि हिमाचल अपनी समृद्ध संस्कृति के लिए प्रसिद्ध है। यहां मनाए जाने वाले त्यौहार एक अलग ही छाप छोड़ते हैं। उन्होंने इस मौके पर जनता को सरकार के विकास कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहने का भी आह्वान किया। उन्होंने ग्राम कांडो में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए पहली किस्त के रूप में 4 लाख रुपए, घोड़े की ढाल से शमशान घाट तक लिंक रोड के लिए 2 लाख रुपए, नौवणी से शमशान घाट लिंक रोड के लिए 2 लाख रुपए, कृषि भवन जमटा की चार दिवारी की मुरम्मत के लिए 3.50 लाख रुपए और एससी बस्ती सामुदायिक भवन के लिए 4 लाख रुपए की अतिरिक्त धनराशि देने की घोषणा की। मेला प्रबंधन कमेटी के प्रधान जगदीश पुंडीर ने बताया कि मेले के दौरान वॉलीबॉल, कबड्डी और दंगल प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। मुख्यातिथि ने विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में रावमा विद्यालय जमटा की छात्राओं और सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कलाकारों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस मौके पर एसडीएम राजीव संख्यान, तहसीलदार उपेंद्र कुमार, बीडीओ परमजीत, प्रेम कंवर, नरेश कुमार, जयप्रकाश सहित सैंकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।
Sirmaur : जमटा में विधायक अजय सोलंकी ने माता बाला सुंदरी मेले का किया समापन, कई योजनाओं के किए उद्घाटन और शिलान्यास
6
