🔴📰DJN Sirmaur News
नाहन (सिरमौर)। विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार ने आज रेणुका विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत नहर स्वार के कैंथघाट में आयोजित दो दिवसीय माता मनसा देवी मेले के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस दौरान उन्होंने जनता को नवरात्रों की शुभकामनाएं दी और कहा कि हिमाचल प्रदेश के अधिकांश मेले एवं त्यौहार पौराणिक परम्पराओं पर आधारित हैं। माता मनसा देवी मेला इसी समृद्ध संस्कृति एवं आस्था का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि वर्तमान के भागदौड़ भरी जीवन शैली में मेले और त्यौहार हमारी युवा पीढ़ी को अपनी संस्कृति और मिट्टी से जोड़े रखने में अत्यंत कारगर हैं। ग्रामीण स्तर पर आयोजित होने वाले इस प्रकार के मेलों में होने वाली खेलकूद प्रतियोगिताओं से ग्रामीण क्षेत्र के युवा खिलाड़ियों को भी अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है और वह नशे से भी दूर रहते हैं। उन्होंने कहा कि सैनधार की पंचायत नहर स्वार में उनके द्वारा एक करोड़ से अधिक के विकास कार्य करवाए गए हैं। विपक्ष में रहते हुए भी इस क्षेत्र के विकास कार्य को रूकने नहीं दिया गया। इस बीच उन्होंने मडीधार मंदिर संपर्क मार्ग के लिए 2 लाख रुपए देने की घोषणा भी की। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार हिमाचल को खेल भूमि बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार द्वारा राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की डाइट मनी 240 रुपए से बढ़ाकर 400 रुपये तथा राज्य से बाहर खेल प्रतिस्पर्धाओं में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की डाइट मनी 500 रुपए की गई है। विनय कुमार ने कहा कि हिमाचल में विकास को गति देना प्रदेश सरकार का लक्ष्य है।
उन्होंने मेले के सफल आयोजन के लिए मेला समिति को बधाई दी। इस दो दिवसीय मेले के दौरान आयुष विभाग की ओर से लोगों को निशुल्क स्वास्थ्य जांच के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भी किया गया। मेले के दौरान वॉलीबाल, कब्बड्डी और महिलाओं की रस्साकसी, म्यूजिक चेयर और मटका फोड़ प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया। इसके अलावा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से आए कलाकारों ने लोगों का खूब मनोरंजन किया और प्रदेश सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी। इस मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी सचिव दिनेश ठाकुर, रंधीर पंवार, हरेंद्र शर्मा, मेला कमेटी मनसा देवी प्रधान राजेंद्र ठाकुर सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Sirmaur : हि. प्र. विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार ने किया माता मनसा देवी मेले का समापन
10
