🔴📰DJN Sirmaur News
कालाअंब। जिला सिरमौर के प्रसिद्ध शक्तिपीठ त्रिलोकपुर में वीरवार को 11200 श्रद्धालुओं ने महामाया बाला सुंदरी मंदिर में हाजिरी लगाई। शारदीय नवरात्रि मेले के आठवें दिन वीरवार को 10,24,730 रुपए नगदी, सोना 15.190 ग्राम स्वर्ण और चांदी 1.910 किलोग्राम चढ़ावे के रूप में श्रद्धालुओं द्वारा चढ़ाई गई।

वीरवार को करनाल हरियाणा से श्रद्धालुओं का एक जत्था कालाअंब से त्रिलोकपुर तक दंडवत यात्रा करते हुए माता बाला सुंदरी मंदिर पहुंचा और पूजा अर्चना की। मंदिर न्यास अधिकारी एवं तहसीलदार उपेंद्र कुमार ने बताया कि मेले के आठवें दिन 11,200 श्रद्धालु मंदिर पहुंचे। मंदिर में ज्यादा भीड़ न हो, इसके मद्देनजर श्रद्धालुओं को जत्थों में प्रवेश कराया जा रहा है। सभी व्यवस्थाएं चुस्त दुरुस्त चल रही हैं। मंदिर न्यास को व्यवस्था बनाए रखने में श्रद्धालुओं का भरपूर सहयोग मिल रहा है।
