🔴📰DJN Sirmaur News
नाहन (सिरमौर)। जिला सिरमौर के प्रसिद्ध शक्तिपीठ माता बाला सुंदरी मंदिर त्रिलोकपुर में बुधवार को नवरात्रि मेले के सातवें दिन 7800 श्रद्धालुओं ने शीश नवाया। प्रातः 4:00 बजे आरती के बाद श्रद्धालुओं ने अपनी आराध्या देवी मां बाला सुंदरी के दर्शन कर मनोकामना पूर्ति का आशीर्वाद प्राप्त किया। मंदिर न्यास समिति की ओर से सभी सुविधाएं सुचारू रूप से संचालित की जा रही हैं। इसी बीच हरियाणा में भाजपा की ऐतिहासिक जीत की खुशी में हरियाणा के भाजपा कार्यकर्ता भी मां बाला सुंदरी का आशीर्वाद लेने त्रिलोकपुर पहुंचे। मंदिर न्यास अधिकारी एवं तहसीलदार नाहन उपेंद्र कुमार ने बताया कि मेले के सातवे दिन 8,62,240 रुपए नगदी चढ़ावा स्वरूप चढ़ाई गई। उन्होंने बताया कि चतुर्दशी तिथि 16 अक्तुबर को रात्रि जागरण की भी व्यवस्था की जा रही है।
Sirmaur : त्रिलोकपुर माता बाला सुंदरी मंदिर पहुंचे 7800 श्रद्धालु, खूब लगे माता के जयकारे
12
