🔴📰DJN Sirmaur News
कालाअंब (सिरमौर)। औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब की पुलिस टीम ने रात्रि गश्त के दौरान एक व्यक्ति को 2 किलोग्राम चरस के साथ दबोचा है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी जगदीश, निवासी, गांव कुडू लबाना, राजगढ़, जिला सिरमौर के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक कालाअंब पुलिस की टीम गुरुद्वारा टोका साहिब – मीरपुर क्षेत्र में देर रात गश्त पर थी, तभी टीम को चरस की खेप ले जाने की गुप्त सूचना मिली। जिसपर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने क्षेत्र में नाकाबंदी की। इस दौरान सफेद रंग की बोलेरो गाड़ी नंबर एचपी 16ए 3706 को रोककर जब तलाशी ली गई तो 2 किलोग्राम चरस बरामद हुई, जोकि सराहां से कौलावाला भूड़ के रास्ते से हरियाणा में बेचने के लिए ले जाई जा रही थी। पुलिस अधीक्षक रमन कुमार मीणा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी को हिरासत में लेकर आगामी कार्रवाई की जा रही है।
Sirmaur : कालाअंब में चरस की खेप के साथ एक व्यक्ति चढ़ा पुलिस के हत्थे, आरोपी के कब्जे से 2 किलोग्राम चरस बरामद
8
