🔴📰DJN Sirmaur News
कालाअंब (सिरमौर)। औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के मीरपुर क्षेत्र में एक हर्बल उत्पाद बनाने वाले उद्योग इंडो हर्बल एक्सट्रैक्शन के गोदाम में रखी जड़ी बूटियों में अचानक आग लगने की घटना सामने आई है। इस आगजनी में उद्योग को लगभग एक करोड़ रुपए का नुकसान पहुंचा है। हालांकि, नुकसान का सही पता आकलन करने के बाद ही पता चल पाएगा। उक्त उद्योग के प्रबंधक निदेशक डॉ. डी. सिंह ने बताया कि कच्चे माल के गोदाम में रखे जड़ी बूटियों के स्टॉक में अचानक आग भड़क उठी। जड़ी बूटियों के बोरों से धुआं निकलता देख उद्योग के कर्मचारियों ने उद्योग में लगे अग्निशामक यंत्रों से आग पर काबू पाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन आग पर काबू पाना असम्भव हो गया। इसी बीच कालाअंब फायर चौकी को सूचित किया गया। सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम ने फायर टेंडर के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। उन्होंने बताया कि नुकसान का आकलन किया जा रहा है। इस आगजनी में करीब एक करोड़ रुपए का नुकसान होने का अनुमान है। कालाअंब फायर चौकी प्रभारी रमेश कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही फायर टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। आगजनी से कंपनी को लाखों का नुकसान हुआ है जबकि करोड़ो की संपत्ति को बचा लिया गया है।
आगजनी : कालाअंब के इंडो हर्बल एक्सट्रैक्शन उद्योग में आग लगने से एक करोड़ की जड़ी बूटियां जलकर राख
