🔴📰DJN Sirmaur News
नाहन (सिरमौर)। अश्विन मास शुक्ल पक्ष शारदीय नवरात्रि मेले के छठे दिन प्रसिद्ध शक्तिस्थल माता बाला सुंदरी मंदिर त्रिलोकपुर में 9650 श्रद्धालुओं ने माथा टेका। नियमानुसार माता की प्रातःकालीन आरती के बाद मंदिर में श्रद्धालुओं को प्रवेश कराया गया। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मंदिर और परिसर में पुलिस और होमगार्ड के एक दर्जन जवान मोर्चा संभाले हुए हैं।

अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी एलआर वर्मा और तहसीलदार उपेंद्र कुमार माथा टेकते हुए। मंदिर न्यास अधिकारी एवं तहसीलदार नाहन उपेंद्र कुमार ने बताया कि नवरात्रि मेले के छठे दिन 9650 श्रद्धालु त्रिलोकपुर मंदिर पहुंचे। इसके अलावा अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी एलआर वर्मा ने भी मंदिर पहुंचकर माता के दर्शन किए। इस अवसर पर 10,12,770 रुपए नगद, 768 ग्राम चांदी और 1.40 ग्राम सोना चढ़ावे में चढ़ाया गया। उन्होंने बताया कि मेला शांतिपूर्ण रहा। जिला मुख्यालय नाहन स्थित कालीस्थान मंदिर में भी हरियाणा से बड़ी संख्या में श्रद्धालु माथा टेकने पहुंचे।
