🔴📰DJN Sirmaur News
कालाअंब (सिरमौर)। जिला सिरमौर पुलिस ने नशे को लेकर एक और बड़ी कार्रवाई की है। जानकारी मिली है कि पुलिस ने हरियाणा के एक व्यक्ति से 720 नशीले कैप्सूलों व 63.4 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। एसआईयू टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। इस मामले में आरोपी विनोद कुमार पुत्र स्व. लायक राम, निवासी दुर्गा कालोनी, कालाअंब, तहसील नारायणगढ़, जिला अंबाला, हरियाणा को सैनवाला क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना कालाअंब में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश रोल्टा ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
