🔴📰DJN Sirmaur News
नाहन (सिरमौर)। त्रिलोकपुर स्थित शक्ति पीठ माता बाला सुंदरी मंदिर में शारदीय नवरात्रि मेले के पांचवें दिन सोमवार को 6600 श्रद्धालुओं ने शीश नवाया। इस अवसर पर चढ़ावे के रूप में 12,50,810 रुपए नगद, 22 ग्राम 820 मिलीग्राम सोना और 3145 ग्राम चांदी श्रद्धालुओं ने चढ़ाई।

माता बाला सुंदरी मंदिर में श्रद्धालु माथा टेकते हुए
मंदिर के कपाट प्रातःकालीन मुख्य आरती के बाद दर्शनों के लिए खोल दिए गए। दिन भर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। सभी श्रद्धालुओं ने सुविधाजनक दर्शन किए।

महामाया बाला सुंदरी दरबार त्रिलोकपुर
मंदिर न्यास अधिकारी एवं तहसीलदार नाहन उपेंद्र कुमार ने बताया कि नवरात्रि मेले के पांचवें दिन श्रद्धालु कम संख्या में पहुंचे। कुल 6,600 श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए। प्रशासन की देखरेख में मेला शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है।
