🔴📰DJN Sirmaur News
नाहन (सिरमौर)। हिमालयन ग्रुप ऑफ प्रोफेशनल इंस्टीट्यूशंस कालाअंब में रोटरी क्लब संगिनी नाहन की ओर से सोमवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। नाहन मेडिकल कॉलेज ब्लड बैंक की देखरेख में संपन्न हुए इस रक्तदान शिविर में संस्थान के विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। इस दौरान 47 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। शिविर में दीपक गुप्ता, चेयरमैन (ब्लड डोनेशन) रोटरी क्लब पंचकुला ग्रीन्स ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की, जबकि पुनीत गोयल विशिष्ट अतिथि रहे। मेडिकल कॉलेज नाहन की ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. निशी ने बताया कि रोटरी क्लब संगिनी की ओर से आयोजित इस शिविर में 47 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। इस महादान में हिमालयन शैक्षणिक संस्थान के करीब 5 दर्जन विद्यार्थियों ने रक्तदान के लिए पंजीकरण कराया था। इस दौरान रोटरी क्लब संगिनी की अध्यक्षा दीपा बंसल, सचिव पारुल गुजराल सहित अंजू अग्रवाल, सोना चौहान, मोनिका जैन, मनीष जैन, वीके अरोड़ा, विजयलक्ष्मी और हिमालयन फार्मेसी कॉलेज के निदेशक बीआर शर्मा भी मौजूद रहे।
Sirmaur : रोटरी क्लब संगिनी के सौजन्य से हिमालयन शैक्षणिक संस्थान में रक्तदान शिविर आयोजित, 47 यूनिट हुआ रक्तदान
13
