🔴📰DJN Sirmaur News
कालाअंब (सिरमौर)। कालाअंब पुलिस ने अवैध शराब की खेप को लेकर बड़ी कार्रवाई की है। जानकारी के मुताबिक कालाअंब पुलिस ने कालाअंब – पांवटा साहिब नेशनल हाईवे 07 पर मैनथापल में एक ट्रक नंबर UP 13CT 3629 को रोक कर जांच की तो उसमें 95 पेटी (1140 बोतलें) अंग्रेजी शराब और 85 पेटी (2040 अधिया) अंग्रेजी शराब की बरामद हुई, जो बिना दस्तावेजों के ले जाई जा रही थी। इस बीच ट्रक चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। लिहाजा, पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में लेकर गाड़ी के दस्तावेजों के आधार पर ट्रक मालिक बबलू पुत्र नथवा सिंह, मकान नंबर 64, भगवानपुर रावनी, कतिरी बांगर, जिला बुलंद शहर, उत्तर प्रदेश के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना प्रभारी कुलवंत सिंह ने मामले की पुष्टि की है।
Sirmaur : कालाअंब पुलिस की अवैध शराब को लेकर बड़ी कार्रवाई, 180 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद
12
